43 नए मरीज मिले लगातार दूसरे दिन मौत शून्य, 83 ठीक हुए

43 नए मरीज मिले लगातार दूसरे दिन मौत शून्य, 83 ठीक हुए

Avinash

जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। जनवरी में एक भी दिन 100 प्लस केस नहीं मिले। रविवार को 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 29 मरीज शहरी के रहने वाले हैं। 14 ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में कुल रोगियों की संख्या 19314 हो गई। जनवरी के तीन दिन में 170 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। राहत की खबर है कि लगातार दूसरे दिन जिले में किसी भी मरीज की काेविड से मौत नहीं हुई। जिले में अब तक कुल मृत्यु का आंकड़ा 284 है। दूसरी राहत है कि जिले में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में तेजी है। दिनभर में 83 लोग एक साथ डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों की संख्या 18396 पर जा पहुंची।

इन इलाकों में मिले मरीज
विद्या नगर, विनोवा नगर, खमतराई, नेचर सिटी, हेमू नगर, देविका विहार, बोहराडीह, वेयर हाउस रोड, नूतन चौक, कृष्णा प्लेस, डीपूपारा, जांजी लाइन, सरकंडा, भारती नगर, रेलवे ऑफिसर्स कालोनी, सिरगिट्‌टी, अशोक नगर, हेमू नगर, यूनियन बैंक मस्तूरी, अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/390JOYX
https://ift.tt/38TJTh6
To Top