इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात की तथा ऑनलाईन जुड़कर सुदूर क्षेत्र के मरीजों का ईलाज करने पर बधाई दी। श्री सिंहदेव ने ईलाज के लिए आये मरीजों से बात कर हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीजों से कहा कि देश के ख्यातिनाम डॉक्टर ऑनलाईन जुड़ेंगे आप लोग उन्हें अपनी समस्याएं एवं अब तक हुए ईलाज के बारे में बताएं।
उन्होंने इस अस्पताल में कीमोथेरेपी से ईलाज करा चुके मरीजों से भी बात की। शिविर में मुम्बई से कैंसर सोसाईटी के संचालक डॉ. दिनेश पेंडरकर तथा उज्जैन से डॉ सी.एम. त्रिपाठी ऑनलाईन जुड़कर मरीजों का ईलाज किये।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नावापारा में अब तक 25 मरीजों का कीमोथेरेपी किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने पिछले वर्ष इस स्वास्थ्य केंद्र में एक बिस्तरीय कीमोथेरेपी कक्ष का शुभारंभ किया था। संभाग के इकलौता कीमोथेरेपी सेंटर होने से यहां संभाग भर से मरीज ईलाज कराने आ रहे हैं।