कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 4000 से ज्यादा डोज पहुंचा बैकुंठपुर... मौके पर बैकुंठपुर विधायिका रही मौजूद...

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 4000 से ज्यादा डोज पहुंचा बैकुंठपुर... मौके पर बैकुंठपुर विधायिका रही मौजूद...




@बैकुंठपुर//संजीव कुशवाहा।।
कोविशिल्ड वैक्सीन का  वाहन पहुंचा बैकुंठपुर घड़ी चौक लगभग 4000 से ज्यादा डोज पहुंचा,
मौके पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव रही उपस्थित, वैक्सीन लाने वाले कर्मचारियों का संसदीय सचिव ने किया स्वागत, घड़ी चौक पर ढोल और पटाखे फोड़ कर   किया स्वागत।

जिले में पहले 3 केंद्रों पर होगा वैक्सिनेशन, पटना, मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी में 100-100 लोगो को होगा। कुल 8 से 9000 मेडिकल स्टाफ को पहले फेज में लगना है वैक्सीन।।
To Top