पीएससी परीक्षा इस बार सीमित पदों के लिए, पांच साल में सबसे कम पोस्ट

पीएससी परीक्षा इस बार सीमित पदों के लिए, पांच साल में सबसे कम पोस्ट

Avinash


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2020 के लिए इस बार केवल 143 पद ही निकाले हैं। पिछले पांच साल में ये सबसे कम है। इस बार जारी पदों में डिप्टी कलेक्टर के 30, डीएसपी के केवल 6 और नायब तहसीलदार के भी 20 पदों ने उम्मीदवारों को निराश किया है। आनॅलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक है, लेकिन अभी तक पदाें की संख्या नहीं बढ़ी है। हालांकि पीएससी ने फिर से गृह और राजस्व समेत कई विभागों से रिक्त पदों की संख्या दोबारा मांगी है। पद कम होने के कारण आवेदनों की संख्या भी इस बार अब तक कम है।
प्रीलिम्स रिजल्ट तक बढ़ा सकते हैं पद : आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 14 फरवरी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच प्रारंभिक परीक्षा होगी। बताया गया है कि प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी होने तक भी पदों की संख्या बढ़ाने का नियम है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 18 से 21 जून तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पीएससी के उम्मीदवारों का कहना है कि पीएससी में प्रतिस्पर्धा वैसे ही ज्यादा रहती है, पद कम होने से चुनौती और बढ़ जाएगी। मांग की जा रही है कि डिप्टी कलेक्टर के कम से कम 40, डीएसपी के 25 से 30, नायब तहसीलदार के 40 पद होने चाहिए। अन्य पदों की संख्या में बढ़नी चाहिए।
इन विभागों में भी कम पद
आबकारी उप-निरीक्षक के 17, अधीनस्थ लेखा सेवा एवं राज्य वित्त सेवा में लेखा अधिकारी के लिए 15-15 पद निकाले गए हैं। इसके अलावा अन्य विभागों में भी 1 से 5 तक ही पद हैं।

विभिन्न परीक्षाओं में जारी पदों की संख्या..

वर्ष पद
2016 293
2017 299
2018 273
2019 342
2020 143



40 से अधिक आयु वालों का आवेदन स्वीकार
पीएससी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दिक्कत बढ़ गई थी। ऐसे उम्मीदवार जो शासकीय सेवा या अन्य क्षेत्र में आयु सीमा में छूट की पात्रता रखते हैं, उनका आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा था। अब आयोग ने ऑनलाइन आवेदन में हो रही तकनीकी खामियों को दूर कर दिया है। मंगलवार से 40 वर्ष से अधिक आयु सीमा में छूट लेने वाले उम्मीदवार भी आसानी से आवेदन कर पा रहे हैं।
इंजीनियरिंग परीक्षा 15 जनवरी काे
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2020 के लिए 89 पदाें पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी काे हाेगा। दाे पालियाें में सुबह 10 से दाेपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक लिखित परीक्षा होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए समान है। इसके बाद दूसरी पाली में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों ही विषयों के लिए अलग-अलग पेपर होंगे। तीनों विषयों के उम्मीदवार भी अलग-अलग परीक्षा देंगे। रायपुर के साथ ही दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर एवं जगदलपुर जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।




Tags
To Top