@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।।
छतीसगढ़ प्रदेश के ग्राम पंचायतो में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव संघ ने भी प्रांतीय आह्वान पर सोमवार 21/12/2020 को छतीसगढ़ के हर जिले के मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन को जिले के अधिकारियो को सौपा है।
जिसमें हर जिला के पंचायत सचिव संघ के अध्यक्षों के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखंडो के अंतर्गत कार्यरत पंचायत सचिवों नें बड़ी संख्या में अपने परिसर में एकत्र होने के बाद रैली निकालकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ का प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल मंडल ने पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव से लगातार संपर्क कर अपनी मांगों से अवगत करवाया लेकिन 2 वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया लेकिन पिछले दिनों 23/12 /2020 को सचिव संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की पर पंचायत मंत्री जी द्वारा उनकी मांगों के संबंध में कोई स्पष्ट आश्वासन और अपेक्षित सहयोग ना मिलने से छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की।
जिसमें प्रमुख रूप से पंचायत सचिवो का 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर शासन का ध्यानकर्षण कराने के लिए किया है। इसके अलावा पंचायत सचिवों के माध्यम से करीब 29 विभाग के अलग-अलग कार्यों व योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।
इसके अलावा पंचायत सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से बीमा सहित शासकीय कर्मी का दर्जा देने की मांग लगातार रहा है इस अवधि में छोटी अनेक पंचायत सचिव सुविधाओं के अभाव में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वर्तमान समय में स्वयं व उनका परिवार काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर है।
इसके अलावा पंचायत सचिव के साथ ही नियुक्त कर्मचारियों में शामिल शिक्षाकर्मियों को जब शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव शासकीय करण से वर्षों से वंचित हैं पंचायत सचिवों की नियुक्ति 1995 में ₹500 मासिक वेतन से कार्य करते हुए करीब 25 वर्षों से शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखने के बावजूद लगातार प्रताड़ित एवं उपेक्षित है।
पंचायत सचिवों को आज भी समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि का भुगतान किया जाता है ना ही ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा दिया जाता है।
पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि राशि केवल 25000 ही दिया जाता है जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को 50000 अनुग्रह राशि दिया जाता है अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ पंचायत सचिवों को आज तक नहीं मिल पा रहा है विभागीय पद में पद पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है इसके अलावा वर्तमान में वैश्विक महामारी करो ना कमेंट 90 के संक्रमण रोकथाम में पंचायत सचिव ने प्रथम पंक्ति के कोरोनावायरस और सभी आवश्यक दायित्व का निर्वहन स्वास्थ्य पुलिस व राजस्व अमले के साथ नियमित तौर पर किया है और लगातार करने में अहम सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक विचार नहीं किया है इसे परेशान होकर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने उग्र आंदोलन करते हुए प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार किया है छत्तीसगढ़ पंचायत संघ ने रणनीति तैयार की है कि इस बार आर पार की लड़ाई की तैयारी है जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
(Via:- Panchayat Samiksha News)