@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी तीन काले कानून के विरोध में पूरे देश भर के दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस द्वारा एक पइली धान एवं रुपया प्रत्येक किसान अभियान से किसानो से इकट्ठा हुए 100 क्विंटल धान एवं इंक्यावन हजार रुपए एकत्रित किए गए जिसे आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष ऊधो राम वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौंपा गया।
इस अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि किसान भाइयो के 45 दिन के धरना प्रदर्शन से कई किसान अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन केंद्र की बेरहम तानाशाह सरकार टस से मस नहीं हुई यह धान एवं पैसा उनके समर्थन में सहायता के लिए भेज रहे हैं धान को लेकर भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए बोले कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. कल तक केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार कहती थी कि वादे पूरे किए, लेकिन भाजपा का 2014 का मेनिफेस्टों देख लीजिए, वे कहते थे कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे, उपज का डेढ़ गुना हम देंगे, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे और आज 7 साल हो गए केंद्र की मोदी सरकार को. चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काला कानून लाए हैं. मगर देश का अन्नदाता किसान समझ रहा है कि जब तक केंद्र की सरकार काला कानून वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि दिल्ली में 45 दिनों से अधिक हो गए, हमारे किसान भाई धरने पर बैठे हुए हैं, केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने जो तीन काले कानून लाए हैं, उस कानून को वापस लेने के लिए किसान विरोध कर रहे है, उनकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस 1 रुपए की राशि और एक पैली धान को सहायता करने वाले हैं. किसानों की मदद से आज सिर्फ रायपुर जिले में ही 100 क्विंटल से अधिक धान एकत्रित हुए है और 51 हजार रुपए जमा हुए हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ,रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन ,शैलेश नितिन त्रिवेदी , चंद्रशेखर शुक्ला ,विधायक अनीता शर्मा ,राजेंद्र साहू, सुशील आनंद शुक्ला ,मोती लाल देवांगन ,नारायण कुर्रे, गोपाल थवाइत ,सन्नी अग्रवाल विद्याभूषण सोनवानी ,भारती देवांगन ,कोमल साहू ,गिरधारी साहू ,बलदाऊ साहू, सौरभ मिश्रा नंद लाल देवांगन, चूड़ामणि साहू दुर्गेश वर्मा ,प्यारे लाल साहू, बुधराम धीवर ,सुरेश साहू कुलेश्वर साहू, चंद्रशेखर वर्मा ललित साहू, युवराज साहू, मनहरण साहू, देव दास टंडन तुलेश्वर साहू सहित जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।