@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम मोखला के खार में जुआ खेलते हुए सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है। आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोखला खार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम सूचना के अधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मोखला के अलावा अलग-अलग गांवों के रहने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दहिमेश्वर धिरहे (60), बलदाऊ निर्मलकर (49), समारू रात्रे (52), मोहन चंद्राकर (32), पुरुषोत्तम ढीढ़ी (50), अनिल चंद्राकर (40) और संतोष चंद्राकर (36) है। पुलिस ने जुआरियों से 17450 रुपए नगद और ताश पत्ती जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
यहाँ 07 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा... 17 हजार रूपये भी जप्त...
January 31, 2021
Tags
Share to other apps