बीती रात पटना स्थित बाईक गैरेज में हुई चोरी की कोशिश... 05 में से 03 चोर फरार 2 को किया गया पुलिस के हवाले...

बीती रात पटना स्थित बाईक गैरेज में हुई चोरी की कोशिश... 05 में से 03 चोर फरार 2 को किया गया पुलिस के हवाले...

@पटना//सीएनबी लाईव।।
आज रात छोटू बजाज गैरेज बाजार पारा पटना में  अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई थी, जिसमें घरवालों के जगने के बाद 5 में से 3 चोर घर वालों का आवाज सुनकर हुए फरार और बाकि के 02 चोर कार से भागने लगे। 
उक्त चोरों का पीछा करनें पर उनका टायर फट गया जिसके पश्चात वे गाड़ी छोड़कर भागनें लगे, चोरों को कुछ देर बाद पैदल चल मार्केट की ओर आते देखा गया तब पटना निवासी पिंटू खान, राजेश और टिक्का खान की नजर उन पर पड़ी है जिसके पश्चात चोरों को पड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया।
To Top