जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले के अलग-अलग इलाके जैसे सीतापुर बतौली, लुंड्रा, धौरपुर, लखनपुर, उदयपुर और छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने की वजह से ठंड गायब हो गई थी. लेकिन बीते 4 दिनों से यहां बादलों के छटने के बाद से एक बार फिर ठंड लौट आई है. शीतलहर के साथ पूरे सरगुजा सहित मैनपाट के पठारी और मैदानी इलाकों में बर्फ जमना शुरू हो गया है. मैनपाट में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
मैनपाट में बिछी बर्फ की चादर
यहां मैनपाट में न्यूनतम तापमान में स्थिरता हो जाने के कारण पिछले 2 दिनों से मैनपाट में फिर एक बार फिर पारा गिरने लगा है. सरगुजा जिले के अलग-अलग इलाकों में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल है. यहां घास-फूस, पुआल और वाहनों के ऊपर पाले हल्की परत जमना शुरू हो गई है. जोरदार कड़ाके की ठंड पड़ने से फिर एक बार मैनपाट में जनजीवन प्रभावित हो गया है.
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का तापमान
