@लखनपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों पर लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष परम आदरणीय अमित सिंह देव जी के पहल से आज ग्राम पंचायत लहपटरा आमेरा समिति लहपटरा की धान खरीदी केंद्र में पहुंच कर किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक रुपया और एक पैली धान मांगा,जिसमें किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया।कृषि बिल को वापस लेने एमएसपी को बिल में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। अब तक कई किसानों की मौत भी हो चुकी है लेकिन फिर भी केंद्र में बैठे अंधे,भयरे सरकार पर जूं तक नहीं चल रहे हैं, तीनों काले कानून को वापस कराने हेतु युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजर राम चौधरी के नेतृत्व में धान खरीदी केंद्र पहुंच कर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक रुपए और एक पैली धान मांगा जिसमें किसानों ने संपूर्ण रुप से समर्थन प्रदान किए, इस अभियान के तहत सभी सहकारी समिति धान केंद्रों में पहुंच कर इस धान एवं पैसा को दिल्ली भेजा जाएगा। इस मुहिम में राजेश राजवाडे़, रविशंकर अनंत,पूर्व सरपंच गुरुप्रसाद,उमेश कुमार चौधरी, रतन मिर्रे,सुनील राम चौधरी, सलन राजवाडे़ नंदेश्वर राजवाडे़, अर्जुन राम चौधरी उपस्थित हुए।