दोंदेखुर्द में गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यातिथि से NSUI धरसींवा विधानसभा ने किया यह मांग...

दोंदेखुर्द में गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यातिथि से NSUI धरसींवा विधानसभा ने किया यह मांग...

@दोंदेखुर्द//सीएनबी लाईव।।
18 दिसम्बर गुरुघासीदास जयंती के उपलक्ष में 27 दिसम्बर को सतनामी समाज दोंदेखुर्द द्वारा मेला मड़ाई, पंथी नृत्य , भंडारे व नाईट प्रोग्राम आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि  मान. श्री डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय एवं श्रम विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जी किसी कारण वश नहीं आ पाए , क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी सम्मिलित हुई जिसके बाद बाबा जी के तस्वीर पर दिप जलाकर व श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त की जिसके बाद सत्यम शिवम सिन्दरम का बहुत बढ़िया उद्धरण देते हुवे मानव समाज को सत्य तथा शिवम मन व समाज मे सुन्दर भाव से रहने को कहीं । NSUI धरसींवा विधानसभा के साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । NSUI के साथियों द्वारा महेष्वर पटले के ईलाज के लिए बात रखने पर विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी ने सभी NSUI के साथियों को आस्वस्त किया कि जल्द ही विधानसभा में मुख्यमंत्री कोष से सहायता राशि के लिए वे खुद बात करेंगी ज्ञात हो कि पूर्व में भी NSUI धरसींवा विधानसभा के साथियों पैसा जुटाकर उनके चेकअप में सहयोग प्रदान किये थे।
27 के कार्यक्रम में उपस्थित धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा जी,जनपद अध्यक्ष श्रीमती उतरा भारती जी, श्री रायपुर ग्रामीण कांग्रेस श्री उधोराम वर्मा जी ,वरिष्ठ कांग्रेसी - पूर्व सरपंच श्री सियाराम बंजारे जी ,पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती बिंदा देवहारे जी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस श्री अमित जांगड़े जी ,श्री सुर्यप्रताप बंजारे जिला संयोजक रायपुर NSUI ,श्री भगत बंजारे जी धरसींवा जनपद सदस्य प्रतिनिधि, उपसरपंच श्री संतु रात्रे जी,पूर्व पंच भावसिंग बंजारे जी ,पंचायत सदस्यगण,श्री दौलत बंजारे जी , श्री अलेन् सोनवानी जी , श्री भागबली सोनवानी जी,यो यो ग्रुप अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव,उपाध्यक्ष राजेश बघेल जी , आशीष बंजारे, रंजीत, सोनवानी,गुलसन ढिढि,गुलसन गेडरे,परस बंजारे ,अजय रात्रे विक्की,विशाल रात्रे ,सुभाष बंजारे, आकाश बंजारे,लक्षमण सोनवानी, सुधीर मार्कण्डेय, सोनू बंजारे आदि NSUI के साथी उपस्थित थे।

To Top