@सत्यम साहू//उदयपुर।।
उदयपुर क्षेत्रीय रजवार समाज समिति का गठन प्रांत अध्यक्ष लखन लाल राजवाड़े की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी भीखम राजवाड़े, ईश्वर राजवाड़े, कार्मेंदर राजवाड़े, की उपस्थिति में सर्वसम्मति से राजवाड़े समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें चमरू राम राजवाड़े अध्यक्ष चुना गया जिससे समाज के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।