
सीजी बोर्ड कक्षा बारहवीं की अस्थायी मेरिट लिस्ट में जिस छात्र को टॉप-3 में भी जगह नहीं मिली थी। वही छात्र अब टॉपर बन गया है। पुनर्मूल्यांकन की वजह से बड़ा फेरबदल सामने आया है। मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव के साथ ही अब रायगढ़ के कमलेश्वर प्रधान भी संयुक्त रूप से टॉप-10 में पहले स्थान पर हैं। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस साल की सीजी बोर्ड की टॉपरों की मेरिट लिस्ट जारी की। इस साल के दसवीं-बारहवीं के नतीजे जून में जारी हुए। इसके साथ ही माशिमं ने टॉप-10 की अस्थायी सूची जारी की।
इस लिस्ट में कक्षा बारहवीं में मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव 97.80 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप पर रहे। इसी लिस्ट में कमलेश्वर प्रधान को पांचवां स्थान मिला था। उन्हें 96 प्रतिशत नंबर मिले थे। इस तरह से बारहवीं में इस बार संयुक्त रूप से दो टॉपर हैं। वहीं दूसरी ओर कक्षा दसवीं की टॉप-10 लिस्ट में नए छात्र जरूर शामिल हुए हैं, लेकिन टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अस्थायी लिस्ट के अनुसार जो छात्र टॉप-3 में थे वे ही इस लिस्ट में भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nHEEXO
https://ift.tt/2WRCg5f