मोबाइल दुकान की छत काटकर चोरी, एसेसरीज और अन्य सामान भर ले गए चोर

मोबाइल दुकान की छत काटकर चोरी, एसेसरीज और अन्य सामान भर ले गए चोर

Avinash

मल्हार मुख्य मार्ग स्थित मोबाइल दुकान की छत काटकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के मोबाइल एसेसरीज और इलेक्ट्रानिक्स के सामान की चोरी कर ली है। मस्तूरी पुलिस में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मस्तूरी कन्या शाला मार्ग निवासी सुनील यादव पिता रामेश्वर यादव 26 वर्ष की मल्हार मुख्य मार्ग पर मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। 23 दिसंबर की रात 8.30 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया। 24 दिसंबर को जब उसने दुकान खोली तो देखा कि पूरा दुकान अस्त व्यस्त है सामान बिखरे हुए हैं।

उसने देखा कि छत में लगे टीम के शेड को काटकर चोर दुकान में घुसे थे। उसने इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी। मस्तुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच करने पर तला चला की मोबाइल एसेसरीज, ब्लूटूथ स्पीकर 9 नग, डीटीएच रिसीवर 1 नग, नेक बेंड ईयर फोन 11 नग, डीटीएच रिमोट 15 नग, डीटीएच एलएमबी 4 नग, ब्लूटूथ 3 नग, कार चार्जर 3 नग, टार्च 5 नग, बैटरी 30 नग, हेडफोन 20 नग, मोबाइल रिंग 7 नग व मोबाइल फोन चोरी हो चुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Robbery, theft of accessories and other belongings cut through the roof of the mobile shop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLsSIb
https://ift.tt/3psZhrs
To Top