शीत सत्र से दस दिन पहले बैठेंगे भाजपा के विधायक, सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

शीत सत्र से दस दिन पहले बैठेंगे भाजपा के विधायक, सरकार को घेरने बनेगी रणनीति

Avinash

विधानसभा के शीतकालीन सत्र से दस दिन पहले 12 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है। प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहेंगे। मुद्दों की स्क्रूटनी कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।
विधायक दल की बैठक अमूमन सत्र के पहले दिन या उससे एक दिन पहले होती है। इस बार दस दिन पहले बैठक बुलाई गई है। चर्चा है कि इस बार सभी मुद्दों की लिस्टिंग की जाएगी। इसमें से प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण और कार्यस्थगन के माध्यम से कौन-कौन से मुद्दे उठाने हैं, उस पर चर्चा की जाएगी। दरअसल किसानों की आत्महत्या से लेकर, गिरदावरी में गड़बड़ी, धान खरीदी में अव्यवस्था, बारदाने की कमी, घटिया बीज, चौथी किस्त नहीं मिलने से लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति, हाथियों की मौत, भ्रष्टाचार, भू-माफिया, रेत माफिया और बार-बार कर्ज लेने जैसे कई मुद्दे हैं। इन सभी मुद्दों को किस ढंग से उठाना है, यह तय करने के साथ ही विधायकों को जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी। यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन के दौरे में विधायक दल के कामकाज को लेकर समीक्षा की गई। इसमें ओवरऑल सदन में विधायकों के परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। इसमें सत्र की तैयारी के लिए पहले से ही तगड़ी तैयारी भी शामिल है।

नए तेवर और तरीके से सरकार को घेरेगी भाजपा
विधानसभा में इस बार भाजपा विधायकों के तेवर और तरीके बदले नजर आ सकते हैं। इसमें हर एक विधायक पूरे दमखम के साथ सरकार को घेरने के मुद्दे उठाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सत्रों में 14 सदस्यों में से आधे ही मुखर होकर अपनी बात रखते दिए, बाकी हर विषय पर नहीं बोल पाए। इस लिहाज से बैठक में ग्राउंड लेवल पर तैयारियों व केस स्टडी पर भी बात हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Va5XR
https://ift.tt/2WgaFud
To Top