एपीएल कार्ड का फार्म जमा करने गए युवक से मारपीट, पीड़ित ने पार्षद पर लगाया आरोप

एपीएल कार्ड का फार्म जमा करने गए युवक से मारपीट, पीड़ित ने पार्षद पर लगाया आरोप

Avinash

एपीएल कार्ड का फार्म जमा करने गए युवक से पार्षद द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। कॉलर पकड़कर कथित रूप से मारपीट भी की। घर में आग लगाने की धमकी दी। इसके बाद युवक ने जामुल पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। टीआई विशाल सोन ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत मिली है।

जांच जारी है। आरोप भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी गणेश कुमार राव ने पार्षद पीयूष मिश्रा पर लगाया है। घटना शाम करीब 4.45 बजे पार्षद के कार्यालय की बताई गई है। इस मामले में पार्षद पीयूष मिश्रा का कहना है कि युवक हंगामा कर रहा था। उसने मंदिर के बाहर लात मारी, दान पेटी उठाकर फेंक दिया।

दस्तावेज फाड़ दिया। मौके पर खड़े कुछ लोगों ने आपत्ति की तो गाली गलौच शुरू कर दी। कोई मारपीट नहीं हुई है। गलत तरीके से घटना को पेश किया जा रहा है। इधर पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। युवक का कहना है कि मुझसे मारपीट की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth who went to submit APL card form beaten up, victim accused councilor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mafm6V
https://ift.tt/3rx2Jms
To Top