नीति आयोग ने कोंडागांव जिले के विकास कार्यों को सराहा

नीति आयोग ने कोंडागांव जिले के विकास कार्यों को सराहा

Avinash

केंद्रीय नीति आयोग ने विकास के लिए आकांक्षी जिले के रूप में चुनौतियों से निपटने के कार्यों के लिए कोंडागांव को सराहा है। आयोग ने इन कामों को आगे बढ़ाने जिले को 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन जारी किया है। नीति आयोग ने बीते सितंबर-अक्टूबर में कोंडागांव के कामों के आधार पर यह निर्णय लिया है।

आयोग देश भर के आकांक्षी जिलों के कार्यों का आंकलन कर रैंकिंग के आधार पर आबंटन जारी करता है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि सेंट्रल प्रभारी अधिकारी (सीपीओ) समेत जिले की टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। साथ ही जिला कलेक्टर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुड सर्विस इंट्री की अनुशंसा करता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aNBv5h
https://ift.tt/38GtCMn
To Top