धान उठाव नहीं हुआ तो बंद होगी खरीदी

धान उठाव नहीं हुआ तो बंद होगी खरीदी

Avinash

धान खरीदी को शुरू हुए 12 दिन बीत चुके हैं। समितियों में हजारों किसानों का धान बड़े पैमाने पर खरीदा जा चुका है। अब केंद्रों में धान के उठाव नहीं हाेने से समस्या खड़ी हो गई है। दुर्ग ग्रामीण के अंडा व कोड़िया सोसायटी में बड़ी मात्रा में धान इकट्ठा हो गया है। परिवहन नहीं होने की वजह से धान रखने की जगह नहीं बची है। ऐसी स्थिति में सोमवार से धान खरीदी हो पाना मुश्किल है।

सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र दिल्लीवार ने जिले आला अधिकारियों से समिति के धान का उठाव करने की मांग की है ताकि नियमित खरीदी की जा सके। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव पुकेश चंद्राकर ने ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात हुई है। सर्वर डाउन होने के कारण यह समस्या हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LnicVA
https://ift.tt/38dujN1
To Top