@पियूष कुमार//बालोद।।
छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के शिखर पुरुष शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नए बस स्टैंड में जो शहीद वीर नारायण सिंह जी के स्मृति में स्थापित प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव जी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित चोपडा, शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर महामंत्री संतोष कौशिक व नरेंद्र सोनवानी,शकुन गौतम,प्राची लालवानी,राजेंद्र कानेकर,वनिता मरकाम, अंबिका यादव, ईश्वर सिंह राजपूत,विक्रम ललवानी,आंनद ठिमर,समीर खान,केवल चतुर्वेदी,गणेश साहू,प्रदीप, उपस्थित थे।