बहन से मिलकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...

बहन से मिलकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...

Avinash

सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर के पुराने चौक के पास गुरुवार को सड़क हादसे में सेलूद निवासी नेमधर साहू (25 वर्ष) की मौत हो गई। युवक बहन से मिलकर अपने घर सेलूद जाने के लिए निकला था। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुपेला पुलिस ने बताया कि घटना मृतक नेमधर साहू बुधवार शाम प्रोफेसर कॉलोनी दुर्ग निवासी जीजा संजीव कुमार साहू के घर पर आया पहुंचा था। गुरुवार सुबह जीजा के घर से सेलूद आने के लिए निकला। सुबह करीब 9.30 नेहरू नगर चौक के पास गुजरने के दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी।

पुराने चौक पर लगे सिग्नल लंबे समय से हैं बंद

नेहरूनगर चौक के पुराने चौक पर पिछले कुछ दिनों से सिग्नल बंद पड़े हुए है। इसके चलते ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो पा रहा। वाहन बेधड़क चौक क्रॉस कर रहे हैं। केवल एक ट्रैफिक जवान की तैनाती है।



To Top