कोविड प्रसूता की डिलीवरी टीम को नहीं मिले दस्तावेज...

कोविड प्रसूता की डिलीवरी टीम को नहीं मिले दस्तावेज...

Avinash

कोविड संक्रमित प्रसूता की निजी अस्पताल में डिलवरी के मामले की जांच करने पहुंची टीम को निजी अस्पताल से महिला की डिलवरी के दस्तावेज गायब मिले।

कोविड संक्रमित महिला 16 दिसंबर की रात निजी अस्पताल में दाखिल की गई। मामला खुलने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को अपर कलेक्टर दिव्या वैष्णव, तहसीलदार दुर्ग पार्वती पटेल और डॉ अर्चना चौहान ने शुक्रवार को ओम निजी अस्पताल गई, यहां संचालिका का बयान लिया। उसके बाद महिला के पति सहित परिजनों का बयान दर्ज किया गया। उनसे रसीद मंगाई गई है।

तीन सदस्यों की टीम जांच के लिए पहुंची अस्पताल

इस बीच निजी अस्पताल तक महिला को पहुंचाने में सरकारी डॉक्टरों की संलिप्तता की महकमे में चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। वहीं, जिला अस्पताल के काेविड वार्ड में महिला को भर्ती कराया गया है। डिलवरी के बाद महिला की नवजात बच्ची को हल्का पीलिया हो गया है।

रिपोर्ट आई नहीं

तीन सदस्यीय टीम जांच करने में जुटी हुई है। रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।
डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, कलेक्टर



To Top