10 मांगो के साथ हड़ताल पर पटवारी, पदोन्नति के साथ मांगा प्रिंटर-लैपटॉप...

10 मांगो के साथ हड़ताल पर पटवारी, पदोन्नति के साथ मांगा प्रिंटर-लैपटॉप...

Avinash

राजस्व पटवारी संघ ने सोमवार से पदोन्नति, नक्सली भत्ता समेत 10 मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से विभागीय काम प्रभावित होंगे।
संघ ने प्रथम चरण में 1 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया था। दूसरे चरण में 2 से 13 दिसंबर तक अपने कार्यक्षेत्र में काली पट्‌टी लगाकर काम किया। अब तीसरे चरण में 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल में सभी ब्लाॅकों में पटवारी धरना स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक बैठ रहे हैं। प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष सुनीता प्रधान, चैनसिंह सरकार, रीता दर्रो, राधेलाल सलाम, लक्ष्नतीन टेकाम, संजय यादव, राकेश, उमाकांत जोशी, महेंद्र जैन, रिजवान खान आदि शामिल थे।
ये हैं पटवारी संघ की प्रमुख मांगें : संघ की 10 सूत्रीय मांग है। इसमें भुइयां की समस्या का निराकरण करने, भुइयां को ऑनलाइन कम्यूराइज्ड अभिलेख वर्ष 2015 से तैयार किए जाने, अत्याधुनिक सुविधा युक्त लैपटाप, प्रिंटर एवं स्कैनर साथ ही इंटरनेट की सुविधा देने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने, बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न करने, फिक्स टीए दिए जाने, स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने, नक्सली भत्ता दिए जाने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता दिए जाने, वेतन विसंगति दूर करने व ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 2800 किए जाने की मांग की गई है।



To Top