पिछले छह दिन से कोरोना की गति थोड़ी धीमी हुई है। 25 दिसंबर से हर लगातार 100 से कम मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले तो जिले में कुल रोगियों की संख्या 19023 पर पहुंच गई है। शहर में रहने वाले सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। 66 मरीजों को मिलाकर अब तक शहर में 13674 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से 5349 संक्रमित मिले हैं।
18 हजार से अधिक ठीक : राहत की खबर है कि बुधवार को दिनभर में 101 मरीजों ने कोरोना को हराया और डिस्चार्ज हुए। ठीक होने वालों की कुल संख्या 18059 तक पहुंच चुकी है। रिकवरी दर 94.80 फीसदी से बढ़कर 94.93% पर आ गई है। सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
अब तक 281 मरीजों को हमने खोया
पिछले महीनों के मुकाबले दिसंबर में कोरोना से मौत की रफ्तार भी कम हुई है। बुधवार को जिले में एक मरीज ने दम तोड़ा। अब तब 281 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बिल्हा के रहने वाले 64 वर्षीय ओम प्रकाश ने इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली है। इसके अलावा शहर के अस्पताल में दूसरे जिले से कोई मौत नहीं हुई।