छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6 बच्चों के पिता ने झांसा देकर 18 साल की युवती से शादी कर ली। तीन साल बाद महिला को उसके शादीशुदा होने का पता चला। पांच दिन पहले अधेड़ पहली पत्नी के दामाद के घर जाने का झांसा देकर दूसरी को घर ले आया। इस पर पहली पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो पति ने दूसरी की ही जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा में रहने वाली बिंदिया की शादी परिजनों की मर्जी से कोहरौदा निवासी सुजीत कुमार चतुर्वेदी से हुई थी। आरोप है कि सुजीत ने झूठ बोलकर शादी की। करीब 3 साल बाद बिंदिया को पता चला कि सुजीत पहले से शादीशुदा है और उसके 6 बच्चे भी हैं। करीब एक माह पहले सुजीत की पहली पत्नी मंजू अपने बच्चों के साथ घर पहुंच गई और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
दूसरी छोड़कर मायके गई तो झांसा देकर फिर ले आया
इस पर बिंदिया उसे छोड़कर अपने मायके रहने चली गई। बिंदिया का आरोप है कि 5 दिसंबर को सुजीत उसे लेने के लिए मायके पहुंचा और कहा कि मंजू मायके चली गई है। इस पर वह सुजीत के साथ कोहरौदा आ गई। यहां पता चला कि मंजू और उसकी बेटी मधु पहले से मौजूद थे। बिंदिया के पहुंचते ही दोनों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। बिंदिया ने विरोध किया तो सुजीत ने उसे ही डंडे से बुरी तरह से पीटा।
ठीक होकर लौटी तो महिला तो मामला दर्ज कराया
पिटाई के चलते बिंदिया के पैर, पीठ और सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बहने लगा। इसके बाद भी आरोपियों ने उसे जाने नहीं दिया और सारी रात बंद रखा। सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर देख उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। वहां से ठीक होकर आने के बाद बिंदिया ने अपने पति, उसकी पहली पत्नी और बेटी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।