राजधानी के होटल में सेक्स रैकेट चलाते 4 युवतियों और 2 युवक गिरफ्तार, कोलकाता से बुलाई गई थीं युवतियां...

राजधानी के होटल में सेक्स रैकेट चलाते 4 युवतियों और 2 युवक गिरफ्तार, कोलकाता से बुलाई गई थीं युवतियां...

Avinash

स्टेशन रोड के एक होटल में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट फूटा है। पुलिस ने छापा मारकर 4 युवतियों समेत 7 को गिरफ्तार किया है। इसमें होटल का मालिक भी शामिल है, जो सेक्स रैकेट चला रहा था। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत सभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड में होटल साईं है। जहां पर पिछले दो महीने से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार रात वहां छापा मारा। जहां पर 4 युवतियां दो युवकों के साथ संदिग्ध हालत में मिलीं। इसमें दो कोलकाता की युवतियां है, जो पिछले 15 दिनों से यहां आकर ठहरी हुई थीं। होटल में रोज रात को लोग आते थे। पकड़ी गई दो अन्य युवतियां रायपुर की हैं। चर्चा है कि लॉकडाउन के बाद जब से होटल खुला है, तब से वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। वहां पहले ही कोलकाता से कई युवतियां आकर चली गईं।



To Top