वाड्रफनगर में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेले में 277 मरीजों का हुआ उपचार...

वाड्रफनगर में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेले में 277 मरीजों का हुआ उपचार...

@वाड्रफनगर//सीएनबी लाईव।। 
विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन पुराना जनपद कार्यालय प्रांगण में किया गया। मेला में 227 रोगों को निःशुल्क दवा दी गई। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला श्यामले की अध्यक्षता में फीता काटकर किया गया। 

इस अवसर पर हरिहर प्रसाद यादव, जयप्रकाश जायसवाल, राधेश्याम श्रीवास, गोपी शरण कुशवाहा, नेपाल कश्यप, खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गोविंद सिंह, शिविर प्रभारी, डॉ. लाल सिंह लोधी, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, डॉक्टर धनंजय गुप्ता, डॉ. अलेख साहू, डॉ. मंजूषा कुशवाहा, फार्मासिस्ट योगेश पटेल, राम अवतार, बागेश्वर राम, जयपत राम उपस्थित थे।

To Top