मां ने बेटी को 20000 में बेचा, फिर गुमशुदगी की खुद ही रिपोर्ट लिखाई

मां ने बेटी को 20000 में बेचा, फिर गुमशुदगी की खुद ही रिपोर्ट लिखाई

Avinash

एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी को उत्तरप्रदेश में 20 हजार में बेचा और फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 22 जनवरी 2019 को यह रिपोर्ट लिखाई गई थी। तिल्दा पुलिस ने पता-साजी की और 23 माह बाद मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग को विवाह का लालच देकर मां ने खुद आरोपी को बेचा था। 23 माह के बीच उसने एक शिशु को भी जन्म दिया है। बालिका ग्राम बंदरी थाना कमासिन जिला बांदा उत्तर प्रदेश से आरोपी के कब्जे से 5 दिसंबर को बरामद कर ली गई है।

आरोपी का नाम विजय बहादुर खेंगर है। विजय पर पैसा देकर अवयस्क लड़की से विवाह करने एवं उसका दैहिक शोषण करने का आरोप सिद्ध होने पर धारा 370, 370ए, 376 एवं 46.17 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mother sold the daughter in 20000, then wrote the missing report herself.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KcQ7Qm
https://ift.tt/2LiK4Kv
To Top