1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर नारायण किताबों में आज भी गोदाम लुटेरे!

1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर नारायण किताबों में आज भी गोदाम लुटेरे!

Avinash

10 दिसंबर 1857... यह वही तारीख है जब अंग्रेजाें ने छत्तीसगढ़ के सपूत वीर नारायण सिंह को रायपुर के जयस्तंभ चौक पर फांसी दी थी। इतना ही नहीं, उनके शव को सरेआम तोप से उड़ा दिया था। आज 163 साल बाद भी वीर नारायण सिंह की शहादत को किताबों में सम्मान नहीं मिल सका है। स्कूली पाठ्यक्रमों में आज भी उन्हें महज अनाज लुटने वाला बताया जा रहा है, जबकि वे प्रथम स्वाधीनता संग्राम के नायक थे। उन्होंने संबलपुर रिसायत के साथ मिलकर अंग्रेजों से लोहा लिया था।
गुरुवार को वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय दिशा मंच ने पाठ़्यक्रम में सुधार की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा। मंच यह मांग सन् 1994 से लगातार उठा रहा है। इतिहास के जानकार केएम अग्रवाल का कहना है, किताबाें में इतिहास काे ताेड़ मराेड़कर पेश किया गया है। 1857 की क्रांति में शहीद वीर नारायण सिंह का याेगदान साहसिक और कूटनीति से परिपूर्ण रहा। किताब पढ़ो तो लगता है कि वे अपनी प्रजा के लिए गोदाम लूटने वाले एक लुटेरे। सच्चाई तो यह है कि संबलपुर रियासत के राजा सुरेंद्र साय से मिलकर उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी थी। मुगलों को महाराणा प्रताप से जितना भय रहता था, उतनी ही दहशत अंग्रेजों में वीर नारायण सिंह काे लेकर थी। इतिहास में प्रताप के चेतक को तो याद रखा गया पर वीर नारायण के घोड़े कबरा को भूला दिया गया। इस माैके पर मंच के सदस्यों ने जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण को श्रद्धांजलि भी दी।

नगर निगम - सभागार में दिखाई वीर नारायण की फिल्म
नगर निगम ने इस मौके पर स्मरणांजलि ‘जरा याद करो कुर्बानी’ का आयोजन किया। इसके तहत सामान्य सभागार में शहीद वीर नारायण सिंह पर बनी फीचर फिल्म दिखाई गई। मेयर एजाज ढेबर भी यहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, कला दर्पण संस्था द्वारा बनाई गई यह फिल्म ऐसी है मानो हम सीधे सोनाखान से जीवंत प्रसारण देख रहे हों। इसके अलावा मेयर राजभवन के पास स्थित शहीद वीर नारायण के स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ज्ञानेश शर्मा, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, जितेंद्र अग्रवाल, समीर अख्तर मौजूद रहे।

नूतन स्कूल - शहीद के सम्मान में 150 जरूरतमंद बच्चों की मदद
टिकरापारा स्थित नूतन स्कूल में शहीद वीर नारायण की पुण्यतिथि पर 150 स्कूली बच्चों में स्वेटर और कॉपी-किताब का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. सत्यजीत साहू थे। इस वर्चुअल समारोह में 11 सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। एचआर मुखर्जी, शिक्षाविद् एके चांडक, पीसी पारख, उप प्राचार्या सुनीता रायकवार, प्रेम साहू मौजूद रहे।

रविवि - देश की आजादी में वीर नारायण के योगदान को याद किया
पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी में परिचर्चा का आयोजन कर देश की आजादी में शहीद वीर नारायण के योगदान को याद किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रमेंद्र नाथ मिश्र थे। विशेष अतिथि प्रोफेसर एमए खान, प्रोफेसर केके अग्रवाल थे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर केएल वर्मा कुलपति ने की। इस मौके पर इतिहासकार मिश्र को राज्य अलंकरण मिलने पर सम्मानित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नगर निगम सभागार में दिखाई वीर नारायण की फिल्म ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbvItI
https://ift.tt/37PsCFi
To Top