बैंकों और सेंटरों में कोरोना की जांच जारी, 17 पॉजिटिव मिले

बैंकों और सेंटरों में कोरोना की जांच जारी, 17 पॉजिटिव मिले

Avinash

जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जांच की प्रक्रिया जारी रखी गई है सोमवार को भी जिले में 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नये मिले पॉजिटिव मरीजों को उनकी सेहत के हिसाब से हॉस्पिटल, आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके अलावा सोमवार को फिर से बैंकों और पोस्ट ऑफिस में सघन कोरोना जांच अभियान चलाया गया और एक ही दिन में करीब 588 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से सिर्फ दो लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना जांच के शहरी नोडल अफसर वनीस दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच केंद्रों में तो कोरोना की जांच की ही जा रही है इसके अलावा अलग से टीमों को भी जांच के लिए लगाया गया है। अभी शहर में करीब सात टीमें कोरोना टेस्ट करने का काम कर रही है जो हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही है। गौरतलब है कि इन दिनों जिला प्रशासन ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नया फार्मूला निकाला है और शहर के एक -एक वार्ड को कंटेनमेंट जोन में रखकर संबंधित वार्ड में सघन कोरोना जांच अभियान चला रहा है। इस अभियान का नतीजा यह है कि अब जिले में गिनती के ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और वर्तमान में कोरोना काबू में दिखने लगा है। बताया जा रहा है कि इस तरह का अभियान वैक्सीनेशन के शुरू होने तक जारी रहेगा।



To Top