बछड़े की तस्करी कर जबलपुर से रायपुर जा रहा ट्रक रविवार रात करीब 2 बजे लवन-खरतोरा मार्ग पर पलारी के ग्राम कौवाडीह के पास ड्राइवर को झपकी आने से खेत में पलट गया। दुर्घटना में 15 बछड़ों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 बछड़े खेतों में जा घुसे, जो नहीं मिले।
ड्राइवर 7 घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा। घटना की जानकारी होने पर गिधपुरी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से ड्राइवर को बाहर निकाली और पलारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का एक साथी ड्राइवर घटना के बाद से फरार हो गया। ट्रक में 25 बछड़े थे।
गिधपुरी थाना प्रभारी मनोहर कंवर ने बताया कि कौवाडीह में बीती रात जबलपुर से बछड़े लेकर जा रहे ट्रक के पलटने से 15 बछड़ों की घटनास्थल पर मौत हो गई। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामला तस्करी से जुड़ा है या नहीं, यह ड्राइवर के ठीक होने और ट्रक मालिक के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस को मालिक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कौवाडीह के पास खेत में बछड़ों से भरा ट्रक जा पलटने से 15 बछड़े की मौत हो गई है। अन्य 10 बछड़े गाड़ी पलटने के बाद खेतों में जा घुसे, जो नहीं मिले। हादसे के बाद इंदौर निवासी ड्राइवर अशोक राजपूत का हाथ और पैर ट्रक के नीचे दब गया था, जिससे वह 7 घंटे तक तड़पता रहा और बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहा मगर कोई उसकी मदद नहीं कर पाया। जब इसकी सूचना गिधपुरी टीआई को हुई तो वे घटना स्थल पहुंचकर तत्काल जेसीबी मंगाकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक उठाकर ड्राइवर को बाहर निकाले। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को पलारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, उपचार चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Qpl82
https://ift.tt/38GtCMn