जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम लेंगा में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का फीता काटकर उदघाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित सिंह देव ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता हैं। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते है। आप सभी टीमो को बधाई आप बेहतर खेल का प्रदर्शन करें।साथ ही साथ पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में भी जानकारी दी।
क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, कांग्रेस आईटी सेल मक़सूद हुसैन,रामसुजान द्विवेदी,सरपंच रामलाल सिंह,जनपद सदस्य पति तुलेश्वर, नर्मदा सिरदार, रामबिहारी सिंह,अम्बिका सिंह,माही,सीपी कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।मैच का प्रथम पुरस्कार 12000 रुपये और शील्ड और द्वितीय पुरुस्कार 7000 रुपये और शील्ड कमेटी की ओर से रखा गया है। लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कमेटी को स्टंप, बॉल और बेट अपनी ओर से भेंट किया जिस पर कमेटी टीम ने उनका आभार प्रकट किया।क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच कालीपुर और बरौली के मध्य खेला गया।