किसान आत्महत्या मामले में बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा 04 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया मुख्यमंत्री का पुतला दहन...

किसान आत्महत्या मामले में बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा 04 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया मुख्यमंत्री का पुतला दहन...

भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण मिश्रा जी की अनुमति व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री बलवंत सिंह जी के निर्देश पर गौतम सिंह के नेतृत्व में कोंडागांव जिले के मारंगपुरी गांव के किसान धनीराम की आत्महत्या के मामले में प्रदेश सरकार के किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैये के विरोध में आज युवा मोर्चा ने पुराने कलेक्ट्रेट चौक पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका:
1. किसान धनीराम के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। 
2. धनीराम जी के दोषियों पर उनको आत्महत्या के लिए विवश करने का अपराध पंजीबद्ध किया जाए। 
3.  पंजाब के किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने वाले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी अपनी गलती को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर धनीराम जी की आत्महत्या के लिए प्रदेश के किसानों से क्षमा मांगें।
4. पिछले वर्ष की गलतियों से सीख लेते हुए सरकार ने एक साल को एक साल में ऐसा तंत्र बनाना चाहिए था ताकी किसान पटवारी और सहकारी समितियों के मकड़जाल में न फंसे और उनका एक एक दाना धान खरीदी हो सुनिश्चित करें। 
5. गिरदावरी के बाद भी पटवारीयों और सहकारी समितयो के डाटा को संकलित कर आंकड़े साफ्टवेयर पर क्यों नहीं डाले गए। 
6. माननीय मंत्री टीएस सिंह देव ने टीवी चैनल पर धान खरीदी से पहले पिछले बार खरीदे गये धान का पूरा भुगतान न होने की स्थिति में इस्तीफा देने का जो वायदा किया था आज धान खरीदी शुरू होने के बाद भी किसानों को पूरा भुगतान नहीं मिला ऐसे में इस्तीफा दें ।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप सोनी,निर्मल सिंह, अंश सिंह, विशाल सोनी,सुबाहु गुप्ता, अनुज गुप्ता,मुनेन्द्र प्रजापति,पुनीत कुमार,उमाकांत मिश्रा,नन्दकिशोर पाल ,अभिषेक पाल,कोनेन,अजित गुप्ता, दीपक सोनी , संदीप गुप्ता,अतुल कुजूर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


To Top