मध्यरात्रि शहर में हुआ भीषण सड़क हादसा... 03 के मरनें की आशंका...

मध्यरात्रि शहर में हुआ भीषण सड़क हादसा... 03 के मरनें की आशंका...

@धीरज सिंह//अंबिकापुर।।
अंबिकापुर में मध्य रात्री दो कारों मे जबरदस्त भिड़ंत के बाद 3 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रात्री 12 बजे के करीब अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ रोड स्थित तिवारी मोटर्स के समीप 02 कारों में भिड़ंत हो गई है. जिसमे दोनों कारों को भारी क्षति हुई है, मौके पर मौजूद लोगों ने 2-3 लोगों के मौत की आशंका जताई है। 
आपस में भिड़ने वाली गाड़ियों का नंबर CG-15-DB-2110 और CG-29-AC-2127 बताई जा रही है, फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

To Top