@सलका अघिना//सीएनबी लाईव।।
खड़े ट्राला से टकराने तथा ट्रैक्टर के पलटने की अलग-अलग घटनाओं ने युवक व एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम खोपा निवासी कमलेश उर्फ नंदू आ. रामदेव (18 वर्ष) गत दिन स्कूटी से गांव के ही टीएस आ. रामदयाल (16 वर्ष) व महेश आ. रंगलाल (16 वर्ष) के साथ स्कूटी से साप्ताहिक बाजार सलका में खरीददारी करने गए थे। बाजार से तीनों युवक खरीददारी कर वापस लौटने लगे तभी स्कूटी चालक कमलेश नियंत्रण खो बैठा जिससे स्कूटी सड़क किनारे खडी ट्राला क्रमांक सीजी 15 एसी 3056 के पीछे जा टकराए।
स्कूटी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसे साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत कमलेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनो युवकों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
इसी प्रकार दूसरी घटना में भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम चुनगढ़ी में एक ट्रैक्टर के पटल जाने से मजदूर ग्राम देवीगंज निवासी वितरूप कोरवा आ. रामसाय कोरवा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मजदूर रामानुजगंज से मजदूरी करने आया था। भटगांव पुलिस ने दोनो मामलों में मर्ग कायम करने के पश्चात शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।