@धीरज सिंह//सरगुजा।।
अखिल भारतीय प्रशिक्षण मंडल योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी मंडल बलरामपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ जहां विभिन्न विषयों पर प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं ने मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जहां पार्टी की रीति-नीति और इसके संगठन संरचना, कार्यशैली और इसके गठन व कार्यकर्ताओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां दी गई,संगठन के दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लगातार दो दिवस तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर माननीय राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम जी ने किया था जिसमें जिले के भाजपा उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता जी, ओमप्रकाश सोनी जी,लक्ष्मण सिंह जी जिले के महामंत्री श्री ओमप्रकाश जायसवाल जी,सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव जी,जिले के कार्यालय मंत्री गौतम सिंह जी,मीडीया प्रभारी धर्मेंद्र दुबे जी,वरिष्ठ भाजपा नेता बंशीधर गुप्ता जी, छोटेलाल गुप्ता जी,बिहारी पाल जी,सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ यादव जी,जनपद उपाध्यक्ष भानूप्रकाश दीक्षीत जी,मंडल उपाध्यक्ष,राजेश गुप्ता,शिल्पा विश्वास,मंडल महामंत्री द्वय दिलीप सोनी जी,अनुप गुप्ता जी,प्रवीण गुप्ता जी,अंश सिंह, विशाल सोनी,शिवम सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।