@चरचा कॉलरी//सीएनबी लाईव।।
नगर पालिका शिवपुर चरचा अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक स्थित कठोतियापारा में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रोड को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा कुछ दूर रोड बनाने के बाद उसके आगे कि रोड जो ग्रामीण बस्ती में जाती है ,वह रोड पूरी तरह से जर्जर दिख रही है। रोड में चारों तरफ गिट्टी ही गिट्टी बिखरी हुई है।
वार्ड क्रमांक 1 के कठोतियापारा में 20 से भी अधिक घर मौजूद हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की सुविधा वहां के निवासियों को नगर पालिका द्वारा नहीं मिल रही है, इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है, जो झोपड़ पट्टी में ही जिंदगी गुजार रहे हैं। इसमें आज तक नगर पालिका प्रशासन या वार्ड पार्षद उस गांव को नजर अंदाज करते नजर आ रहे हैं। उस रोड में चलना मुश्किल हो गया है, मजबूरन लोगों को उस रास्ते से आना-जाना करना पड़ता है।