रायपुर में विद्यामितानों (अनियमित शिक्षकों) का आंदोलन जारी है। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली दोपहर बाद निकली रैली का मकसद मुख्यमंत्री आवास का घेराव था। मगर रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोक लिया। बूढ़ापारा के धरना स्थल पर पहले तो सभा हुई फिर नारेबाजी करते हुए विद्यामितान आगे बढ़ने लगे। सड़क पर आते ही पुलिस ने इन्हें घेर लिया और आगे जाने से रोक दिया। विद्यामितानों से मिलने विधायक विकास उपाध्याय आने वाले थे, मगर वो भी अपनी व्यस्तता बताकर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
काफी देर तक विद्यामितान धरना स्थल के पास सड़क पर ही बैठे रहे। शाम होने के बाद सभी लौट गए। इनके संगठन के प्रमुख धर्मेंद्र ने बताया कि हमारा आंदोलन जारी ही रहेगा। हम सुबह फिर से धरने पर बैठेंगे। हमारी मांग नियमितीकरण की है। हम चाहते हैं कि हमें नियमित कर सरकार हमारे रोजगार के संकट को दूर करे। करीब 2500 विद्या मितान अब बेरोजगार हो गए हैं। यह प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के स्कूल में पढ़ाने का काम कर कर रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने इन्हें नियमित करने की बात कही थी। अब प्रदेश के अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी इन्हें अपना समर्थन दिया है। सभी जल्द ही बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।