भिलाई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने की आत्महत्या, घरवालों की आशंका- रोजगार छिन जाने से था परेशान

भिलाई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने की आत्महत्या, घरवालों की आशंका- रोजगार छिन जाने से था परेशान

Avinash

रविवार को शहर के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली। परिवार के लोगों ने जब देखा कि मृतक काफी देर तक सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आया था तो इस घटना की जानकारी उन्हें मिली। फौरन पुलिस को जानकारी दी गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी गए मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस घर का वो कमरा सील कर दिया जहां फांसी लगाकर इंजीनियर ने अपनी जान दी।


मृतक का नाम हरि चंद्र अमादिया है। 43 साल के हरिचंद्र रायपुर की एक कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया था। इस वजह से वो काफी परेशान थे। हरि चंद्र को लकवा मार गया था। शरीर के एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। परिवार के लोगों का मानना है कि शायद इन वजहों से ही डिप्रेस होकर उसने यह कदम उठाया हो । सोमवार को मृतक के कमरे की जांच होगी। पुलिस को उम्मीद है शायद घटना से जुड़े सबूत उन्हें मिलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम भी होना है। सोमवार को इस केस में और भी खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है। सिंबॉलिक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jN8xTV
https://ift.tt/34KYlHi
To Top