साजदा के कनेक्शन दूसरे राज्य के दलालों से मिले, वैवाहिक विज्ञापन देखकर अधिक उम्र वालों को बनाती थी खरीदार

साजदा के कनेक्शन दूसरे राज्य के दलालों से मिले, वैवाहिक विज्ञापन देखकर अधिक उम्र वालों को बनाती थी खरीदार

Avinash

डोंगरगढ़ में महिला तस्करी के मामले में पकड़ी गई सरगना साजदा से पूछताछ में उसके नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। अभी तक उसने यह माना है कि उसके दूसरे राज्यों में दलालों से कनेक्शन हैं। वह लड़कियों से देह व्यापार भी कराती थी और उन्हें दूसरे राज्यों में भेजने के लिए ग्राहक ढूंढती थी। उसके लिए दिल्ली में हमेशा एक घर किराए पर उपलब्ध रहता था। यह गिरोह वैवाहिक विज्ञापनों के जरिए भी अपने ग्राहक तलाश करते थे। विज्ञापन देखकर ज्यादा उम्र के लोगों से संपर्क करते थे। ऐसे कितने लोगों को उन्होंने लड़कियां बेची हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। गौरतलब है कि सोमवार को साजदा सैयद समेत 4 लोग मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। इन लोगों ने एक महिला को तीन महीने पहले अगवा किया, उसके साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उसे दो बार बेचा गया। महिला भागकर हरियाणा पुलिस के पास पहुंची, जहां से पीड़िता को उसके बेटे समेत खरीदारों से छुड़ाकर डोंगरगढ़ भेजा गया, जिसके बाद साजदा सैयद, जुनैद, सलमान व शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

इनसे पूछताछ कर पुलिस की टीम हरियाणा गई है। पुलिस को साजदा और उसके साथियों ने बताया कि साजदा देह व्यापार का काम भी करती है और दूसरे राज्यों से भी लड़कियां छत्तीसगढ़ लाती है और यहां से भी बाहर लड़कियां भेजती है। उसका बड़ा नेटवर्क है। वो लंबे समय से इस रैकेट का हिस्सा है, जिसे राजनांदगांव सहित दूसरे जिलों से भी युवतियों के दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में भेजे जाने की पूरी जानकारी है। कई शहरों के लॉज में उसकी सेटिंग है। इसके अलावा ये आरोपी इंटरनेट पर वैवाहिक विज्ञापन देखते थे। इसके जरिए से वे अगवा लड़कियों को खरीदने वाले ग्राहक ढूंढते थे।
खासकर टारगेट में ऐसे लोग रहते थे, जिनकी उम्र अधिक है और उन्हें किसी भी समाज या स्तर की युवती चाहिए होती थी। ऐसे लोगों से स्थानीय तस्करों के माध्यम से संपर्क साधते थे। इसके बाद युवती के बदले लाखों रुपए में सौदा होता है। इसके लिए कमजोर वर्ग की युवतियों और कम उम्र की महिलाओं को टारगेट बनाया जाता है।
पहला टारगेट दिल्ली का दलाल और दोनों खरीदार
इस मामले में पुलिस सबसे पहले दिल्ली के दलाल और दोनों खरीदार को गिरफ्तार करने निकली हुई है। टीम रवाना हो चुकी है। दिल्ली के दलाल की गिरफ्तारी अहम है। इसी से पता चलेगा कि हरियाणा में किन लोगों ने पीड़िता को खरीदा था। पुलिस सारी कड़ियां तलाश रही है।

एसपी बोले - टीम हरियाणा रवाना, जल्द बड़ी कार्रवाई
एसपी श्रवण ने कहा कि मामले से जुड़े संदिग्धों की पतासाजी टीम कर रही है। इनसे जुड़े लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। इसके बाद मामले में बड़ी कार्रवाई भी सामने आएगी। मानव तस्करी के एंगल से जुड़े सारे कनेक्शन खंगालने के लिए टीम जुट गई है। पीड़िता को खरीदने वालों की गिरफ्तारी के बाद साजदा से मिलकर उसे बेचने वाले दलाल की भी पूरी जानकारी बाहर आएगी।

दुर्ग संभाग और पड़ोसी जिलों में तस्करी के ग्राफ काे जानिए

जिला 2017 2018 कुल
राजनांदगांव 0 0 0
बालोद 0 2 2
बेमेतरा 3 0 3
कवर्धा 1 0 1
रायपुर 0 4 4


मानव तस्करी मामले के दोषियों की संख्या, जानिए छत्तीसगढ़ समेत टॉप-5 राज्यों के नाम

प्रदेश 2016 2017 2018
झारखंड 0 110 110
उत्तरप्रदेश 11 37 177
आंध्रप्रदेश 2 26 48
मध्यप्रदेश 0 20 28
पं. बंगाल 11 3 1
छत्तीसगढ़ 0 2 7



सबसे ज्यादा मानव तस्करी इन राज्यों में, छग समेत टॉप-5 राज्यों के नाम, जानिए

प्रदेश 2016 2017 2018
पं. बंगाल 3579 357 172
राजस्थान 1422 316 86
झारखंड 109 373 373
महाराष्ट्र 517 310 311
तेलंगाना 229 329 242
छत्तीसगढ़ 68 48 51



हाईपावर कमेटी बनाकर जांच हो
"पीड़िता ने जो भी खुलासे किए हैं, वह बड़ी कार्रवाई के लिए मददगार हैं। सरकार को हाईपावर कमेटी गठित कर मानव तस्करी के मामलों की जांच करानी चाहिए। हर जिले में स्पेशल सेल बना कर ऐसे मामलों की निगरानी और कार्रवाई की जरूरत है। गिरोह पूरे राज्य में सक्रिय है। इसमें कड़े कदम उठने की जरूरत है।"
-डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

दोषी जल्द पकड़े जाएंगे
"हमने आईजी से कहा है कि मामले में अधिक से अधिक अफसर लगाकर इनपुट पर जांच कराएं। देश में जहां-जहां जाना पड़े अफसरों को भेजें। दोषियों को जल्द गिरफ्तार करें। इस मामले में अभी टास्क फोर्स बनाने जैसी जरूरत नहीं है।"
-ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V5cLMx
https://ift.tt/2HwyMAP
To Top