
छठ पर्व की छटा भिलाई में जबरदस्त दिखाई दी। कोरोना के कारण छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों में इस साल भक्तों की संख्या एक जगह पर कम दिखी, लेकिन भिलाई में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों लोग जुटे। आमतौर पर बिलासपुर में छठ के समय तोरवा छठघाट पर 50 हजार से ज्यादा लोग जुट जाते हैं, लेकिन इस साल वहां भी सैकड़ों में ही लोग दिखे। भिलाई के इस दृश्य से अनुमान लगाया जा सकता है कि आस्था कोरोना के डर पर भारी है। मौसम खराब होने की वजह से सूर्य देव दिखाई नहीं दे रहे थे। तो प्रोजेक्टर पर उगते सूर्य का वीडियो चलाकर पूजा की गई। शुक्रवार की रात बारिश हो गई थी, जिसके कारण ठंड भी थोड़ी बढ़ गई, लेकिन इसके बाद भी व्रती रात 3 बजे से यहां जुट गए। सात बजे तक सूर्यदेव का इंतजार किया, लेकिन जब नहीं दिखे, तो वीडियो चलाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TtfxH
https://ift.tt/3lRYQW0