शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विधायक निवास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, ग्रामीण अध्यक्ष कमलेश वर्मा, संध्या देशपांडे, शिशुपाल भारती, रिम्मी भाटिया, हरीश भंडारी, जितेंद्र भाटिया, गणपत रजक ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत को एकीकरण कर वर्तमान भौगोलिक स्वरूप दिलाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का और आजादी के पश्चात बैंकों के राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण, बांग्लादेश का निर्माण, हरित क्रांति से भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में इंदिरा गांधी का अमूल्य योगदान रहा है।
इन महापुरुषों के योगदानों के फलस्वरूप भारत ने विश्व में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। इस दौरान फिरंगी पटेल, अजय सहारे, गणेश साहू, वीरेंद्र पाल, नरेश करसे, दुलीचंद बडोले, गणेश मुदलियार, लखनलाल पाटकर, विजय अग्रवाल व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।