@धीरज सिंह//सरगुजा।।
आज कैट सरगुजा ने स्थानीय अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में लग रहे शब्जी मंडी को कंपनी बाजार में स्थानांतरित करने की मांग किए, विदित हो कि लाकडाउन के दौरान बसों का संचालन बंद हो गया था जिसके कारण शब्जी मंडी में भीड़ भाड़ न हो इसके लिए शब्जी मंडी को कंपनी बाजार से हटा कर बस स्टैंड में लगाया गया लेकिन अब बसों का संचालन शुरू हो गया है और बस स्टैंड में अनेक स्थानों से बसों के अतिरिक्त बसों से सफर करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण बस स्टैंड के कर्मचारियों एवं शब्जी मंडी के व्यवसायीयों के बिच प्रत्येक दिन विवाद हो रहा है तथा बसों के आवागमन से शब्जीयां भी खराब हो रही है। इन सभी विषयों को लेकर केट सरगुजा के अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल एवं अभीषेक सिंह ने नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर डाॅ अजय तिर्की एवं निगम के सभापति श्री अजय अग्रवाल जी तथा निगम आयुक्त श्री हरिष मंडावी जी से मिलकर शब्जी मंडी को स्थाई तौर पर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने की मांग किए तथा जब तक शेड का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक कंपनी बाजार में मंडी को लगाने की अनुमति मांग किए जिसमे निगम प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि कंपनी बाजार शहर के बिच में स्थित है तथा जगह छोटी है इसलिए वहां शब्जी मंडी लगाने की अनुमति प्रदान नहीं किया जायेगा, यदि शब्जी मंडी के व्यवसायी चाहें तो ट्रांसपोर्ट नगर में शब्जी मंडी लगा सकते हैं। सुभाष नगर में शब्जी मंडी बनना शासन की ओर से प्रस्तावित है और बजट भी आ चुका है, बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और स्थाई रूप से सुभाष नगर में शब्जी मंडी लगाया जायेगा, इस बात की जानकारी आयुक्त महोदय ने दिया।