अब छत्तीसगढ़ की रोड पर मलबा फेंका तो मकान मालिक पर जुर्माना... निजी एजेंसी इसी रकम से करवाएगी सफाई...

अब छत्तीसगढ़ की रोड पर मलबा फेंका तो मकान मालिक पर जुर्माना... निजी एजेंसी इसी रकम से करवाएगी सफाई...

Avinash

राजधानी में सड़क पर निर्माण सामग्री और तोड़फोड़ से निकलने वाला मलबा फेंकने पर निगम अब लोगों पर जुर्माना लगाएगा। इस जुर्माने की राशि से निगम मलबा फेंकवाएगा। मलबा फेंकने के लिए निगम किसी प्राइवेट एजेंसी से एग्रीमेंट करेगी। एजेंसी का काम सड़क से मलबा हटाना है। मलबा यदि शासकीय कामों से हुआ है या फिर सार्वजनिक वजहों से निगम खुद ही उसे उठवाएगा। यदि किसी प्राइवेट व्यक्ति ने सड़क पर मलबा फेंका है तो उससे फेंकने का खर्च जुर्माने के रुप में निगम वसूलेगा।निगम के सभी दसों जोन ने सीएंडडी वेस्ट यानी निर्माण कार्यों से निकलने वाले वेस्ट को उठाने और फेंकने के लिए प्राइवेट एजेंसियों से आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) मंगवाया है। एजेंसियां प्रति ट्रिप मलबा उठाने का अपना चार्ज बताएगी। सबसे न्यूनतम दर वाली एजेंसी को ठेका दिया जाएगा। यह ठेका एक साल का होगा। काम अच्छा होने पर ठेका बढ़ाया जा सकेगा।

सफाई के लिए 3 सिस्टम, निगम समेत 4 एजेंसियां करेंगी काम
शहर में सफाई को लेकर अब तीन तरह का सिस्टम हो जाएगा। नालियों से कचरा निकालने और उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। फिलहाल सड़कों की सफाई भी निगम प्लेसमेंट कर्मचारियों से करवा रहा है। घरों से गीला और सूख कचरा उठाने की जिम्मेदारी सालाना 35 करोड़ में रामकी कंपनी को दिया गया है। सड़कों की सफाई मशीन से कराने के लिए निगम ने टेंडर जारी किया है। अगले महीने से सड़कों की सफाई के लिए दूसरी प्राइवेट एजेंसी काम शुरू करेगी। निर्माण सामग्री हटाने के लिए भी अब प्राइवेट एजेंसी काम करेगी। इस तरह शहर की सफाई में तीन प्राइवेट कंपनियां और फिर नगर निगम मिलाकर चार एजेंसियां काम करेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the debris on the road is fined by the landlord, private agency will get it cleaned with this amount


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37hoVHR
https://ift.tt/2KNu5E8
To Top