सूरजपुर में शासकीय भूमि बताकर पट्टे की जमीन बेचने का अधिकारीयों पर लगा आरोपी... मामले की कलेक्टर से हुई शिकायत...

सूरजपुर में शासकीय भूमि बताकर पट्टे की जमीन बेचने का अधिकारीयों पर लगा आरोपी... मामले की कलेक्टर से हुई शिकायत...

@धीरज सिंह//सूरजपुर।।
सरगुजा के सूरजपुर जिले में सामने आया शासकीय भूमि के स्थान पर पट्टे की भूमि फर्जी तरिके से दर्ज कराकर विक्रय करने का कारनामा, मामले की शिकायत व कार्यवाही कराने आवेदक - अश्विनी पाण्डेय आ स्व वी आर पाण्डेय, उम्र 50 वर्ष, निवासी बिश्रामपुर ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन। 

मामला तहसील व जिला-सूरजपुर (छ.ग.) का है जहाँ आरोपी है की प्रशासनिक मिली भगत से शासकीय जमीन के स्थान पर पट्टे की जमीन को बेचा गया है, मामला है ग्राम मदनपुर प.ह.नं. 49 रा.नि.म. पिलखा तहसील व जिला-सूरजपुर में स्थित पुर्नवास विभाग की भूमि खसरा नं 48/4 रकबा 0.1100 हे. जो मुख्य एन.एच मार्ग के अंदर स्थित है। जिसके सामने मुख्य मार्ग एन.एच में शासकीय भूमि थी, परन्तु एन.एच. मुख्य मार्ग से लगी शासकीय भूमि को कुट रचना कर अन्यत्र दर्ज किया गया एवं पीछे दर्ज भूमि को एन.एच मुख्य मार्ग पर दर्ज कराकर काफी महंगी रेट में विक्रय कर बंदरबाट कि गयी है।

शासकीय भूमि जो पुराने अभिलेख में एन.एच मुख्य मार्ग पर थी उसे अन्यत्र स्थापित कर पट्टा के नम्बर भूमि को वहां पर दर्ज कराकर भारी मात्रा में कुट रचना की गई है। 
शिकायतकर्ता ने सूरजपुर कलेक्टर से उक्त मामले की शिकायत करते हुए गोपनीय जांच, नये तथा पुराने अभिलेखों से मिलान कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की याचिका की है।

To Top