गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत... गौ सेवा कार्यों में आने वाले अड़चनों से कराया गया अवगत...

गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत... गौ सेवा कार्यों में आने वाले अड़चनों से कराया गया अवगत...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर अपने त्रीदिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे यहां पहुंचते ही गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उनका बड़े ही गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया विदित हो कि राजेश्री महन्त जी महाराज दिनांक 5 नवंबर से 7 नवंबर 2020 तक अपने तीन दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे हैं यहां आते ही गौ सेवा मंडल सरगुजा के सदस्यों ने बड़ी तादाद में ढोल, नगाड़े एवं आतिशबाजी के साथ उनका ना केवल भव्य स्वागत किया अपितु बाइक रैली निकालकर बड़े ही गर्मजोशी के साथ जय जयकार करते हुए उन्हें आदर के साथ निवास स्थल तक पहुंचाया विश्राम गृह के सभागृह में उन सभी ने राजेश्री महन्त जी का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से आत्मीय अभिनंदन किया परिचर्चा के दौरान राजेश्री महन्त जी ने गौ सेवा मंडल के सदस्यों से पूछा कि आप सब दुर्घटनाग्रस्त गौ माताओं की सेवा करते रहते हैं इसकी जानकारी मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती रहती है इस सेवा में आप लोगों को प्रमुख कौन सी कमी महसूस हो रही है? सदस्यों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गौ माताओं को लाने ले जाने के लिए रेस्क्यू वाहन की नितांत आवश्यकता है डॉक्टर की कमी बनी हुई है दवाइयां तो मिल जाती है लेकिन डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो पाती इससे काफी परेशानी होती हैं। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूछा कि यहां जो डॉक्टर सेवारत हैं वह गौ माताओं की सेवा में आप सब की सहायता करते हैं या नहीं? इस पर सदस्यों ने बताया कि कुछ डॉक्टर तो काफी अच्छा सहयोग करते हैं लेकिन कुछ का रवैया ठीक नहीं है! 
उन लोगों ने गौ माताओं के ठहरने के लिए शेड निर्माण की मांग रखी, उनके उत्साह को देखकर राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि आप लोगों में जो उत्साह मुझे नजर आया ऐसा ही उत्साह मुझे राजनांदगांव के गौ सेवकों में देखने को मिला था वहां के नौजवान गौ माताओं की बड़ी मेहनत के साथ सेवा कर रहे हैं भारतीय सनातन संस्कृति का मूल आधार ही गौ माता है इसलिए इसकी जितनी भी सेवा हम करें वह कम ही है राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रत्येक जिले में एक जीव जंतुओं के उपचार के लिए सुव्यवस्थित उपचार एवं शोध संस्थान की स्थापना की शुरुआत की है प्रयोग के तौर पर यह राजधानी रायपुर में संचालित हो रहा है हम विश्वास करते हैं कि राज्य का दूसरा केंद्र आपके अंबिकापुर में खुले कारण कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ ही आप सबको श्री टी एस सिंह देव साहब का भी सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा वे सरगुजा के विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहते हैं।
गौ सेवा मंडल के सदस्यों में विशेष रूप से दीपक शुक्ला, रिंकू तिवारी, हिमांशु जायसवाल, ऋषिकेश मिश्रा, यश शर्मा, हरप्रीत सिंह, देवेश गिरी, संदीप, आदर्श, प्रतीक दीक्षित, आदित्य जी सहित नवयुवक बड़ी संख्या में शामिल थे राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ अंबिकापुर प्रवास में विशेष रुप से कमलेश सिंह, शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास जी, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव तथा गौ सेवा आयोग तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

To Top