ग्राम जाबर मे बलरामपुर-रामानुजगंज की भाजपा जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम रामविचार नेताम के आतिथ्य में हुई संपन्न...

ग्राम जाबर मे बलरामपुर-रामानुजगंज की भाजपा जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम रामविचार नेताम के आतिथ्य में हुई संपन्न...

@धीरज सिंह//सरगुजा।। 
आज दिनांक 17/11/2020 दिन मंगलवार "जाबर बाबा"जी के भंडार ग्राम जाबर मे आज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की जिला भाजपा जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रथम सम्मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "राज्यसभा सांसंद श्री रामविचार नेताम जी सहित जिला प्रशिक्षण प्रभारी "श्री कृष्णा राय जी"के द्वारा जिला कार्यकारिणी के गठन पश्चात इस प्रथम सम्मेलन में इस जिले के सभी जिला पदाधिकारियों सहित सभी 11मण्डलों के अध्यक्ष महामंत्रीयों का परिचय प्राप्त किया और सभी मण्डलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे चर्चा कर मंडलवार प्रशिक्षण हेतु समय-सारिणी सुनिश्चित किया गया और प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों के बारे मे परिचर्चा की गयी "श्री रामविचार नेताम जी"के द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बारे मे बताया गया की भाजपा का सांगठनिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम की ही देन है आज वर्तमान का "बिहार विधानसभा चुनाव"जहा पर भाजपा अपने कार्यकर्ता कैडर के दम पे सरकार बना पाने मे सफल हुआ है। 
कार्यक्रम का संचालन "जिला महामंत्री श्री जयप्रकाश गुप्ता जी के द्वारा एवं स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण मिश्र जी के द्वारा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उध्देश्वरी पैकरा जी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण की महत्ता के बारे मे बताया गया एवं आभार प्रदर्शन "जिला मिडिया प्रभारी श्री धर्मेन्द्र दुबे जी के द्वारा सम्पन्न किया गया। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष-श्री कृष्णा गुप्ता जी,श्री ओमप्रकाश सोनी जी,श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी,श्री सुखनंदन किसान जी सहित जिला मंत्री "श्री संजय सिंह जी,श्रीमती हीरामणि निकुंज,सहित जिला कार्यालय प्रभारी श्री गौतम सिंह जी सहित सभी ग्यारह मण्डलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं भाजपा समर्थित   पंचायतों के कार्यकर्ताओं का विशाल समूह इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उपस्थित हुआ। 

To Top