प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1879 संक्रमितों की पहचान की गई है। राजधानी में 226 मरीज मिले हैं। रायपुर में 3 समेत 12 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,814 पहुंच गई है, जिसमें 651 मृतक रायपुर के हैं। प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 232837 है। फिलहाल एक्टिव केस 21,839 है। रायपुर में कुल पॉजिटिव केस 46,001 है। जबकि 7543 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों व घर में चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1901 मरीज स्वस्थ हुए।
प्रदेश में पिछले 4 दिनों से राज्य में 2,000 से कम मरीज मिल रहे हैं। वहीं रायपुर में रोज मरीज मिलने की संख्या 200 से ऊपर है। नवंबर में प्रदेश में 21 नवंबर को सर्वाधिक 2,284 व राजधानी में 22 नवंबर को 323 मरीज मिले हैं। राजधानी में 40 दिनों बाद इतने मरीज मिल रहे हैं। ठंड व हल्की बारिश की वजह से फ्लू के मरीज बढ़ गए हैं।
एम्स, अंबेडकर, जिला व निजी अस्पतालों में मेडिसिन, चेस्ट व पीडियाट्रिक की ओपीडी में ऐसे रोजाना 1000 से ज्यादा मरीज इलाज कराने जा रहे हैं। डॉक्टर इनमें 35 से 40 फीसदी मरीजों को कोरोना टेस्ट की सलाह दे रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में फ्लू को हल्के में न लें। विशेषज्ञ से सलाह लेकर दवा खाएं।