अंबिकापुर पुलिस के हथ्थे चढ़ा 20 साल से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा शख्स... 14 लाख की नशीली दवाइयों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार...

अंबिकापुर पुलिस के हथ्थे चढ़ा 20 साल से नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा शख्स... 14 लाख की नशीली दवाइयों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार...

@अंबिकापुर(वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।। 
सिटी कोतवाली पुलिस ने 14 लाख की नशीली दवाइओ की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । पकडे गए आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त थे । पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर कोतवाली की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के एक लॉज और एक घर में दबिश देकर नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार का एक व्यक्ति शहर के एक लॉज में आकर रुका हुआ है। जो पिछले 20 सालों से नशीली दवाइयों की सप्लाई शहर व आसपास के जिलों में करते आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पुरे मुस्तैदी के साथ सक्रिय हो गई और योजनाबद्ध तरीके से लॉज में दबिश दी। पुलिस ने नशीली दवाइयों के कारोबारी शिवशंकर बरनवाल नामक व्यक्ति को लॉज के एक कमरे से धरदबोचा। वही जब पुलिस की टीम ने कमरे की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से लगभग 14 लाख रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने शहर के एक घर में छापामार की कार्यवाही कर लगभग तीन लाख रुपये की नशीली दवा के साथ मोहम्मद हुसैद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । यह दोनों आरोपी बिहार गया के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


To Top