@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।।
जिले में शुक्रवार को 139 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई। इनमें नगर निगम सीमा क्षेत्र से 65 और ग्रामीण इलाके से 75 पॉजिटिव मिले। वहीं दिनभर में एक मरीज की मौत हुई। जिले में कोरोना से मृत हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। 113 मरीज दिनभर में डिस्चार्ज किए गए। एक्टिव केस की संख्या 1477 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 12842 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
हालांकि 11259 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया कि अंबागढ़ चौकी से 3, छुरिया से 2, डोंगरगांव से 9, डोंगरगढ़ से 28, खैरागढ़ से 9, मानपुर से 7, मोहला से 2 और राजनांदगांव ग्रामीण से 13 संक्रमित मिले। अन्य क्षेत्रों से 2 संक्रमित की पुष्टि हुई। डॉ. चौधरी ने बताया कि कुल सैंपल 1165 लिए गए थे।