@कोरिया // सीएनबी लाईव।।

आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में बालक-बालिका वर्ग के 30-30  अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु चयनित विद्यार्थियों का सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड से जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 02 नवंबर तक  चयनित संस्था में प्रवेश दिया जाना था।

जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 07.11.2020 निर्धारित किया गया है. चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर किया जावेगा।